
अगर आपके सीढ़ियां चढ़ते उतरते वक्त Music बजने लगे तो ?
सीढ़ियां तो आप रोज़ उतरते चढ़ते होंगे लेकिन क्या होगा अगर आपके सीढ़ियां चढ़ते उतरते वक्त music बजने लगे ? जी हाँ आपने बिलकुल सही सूना फ्रेंड्स साल 2009 में नीदरलैंड के रॉटर डैम सेंट्रल स्टेशन पर ऐसे ही म्यूजिकल स्टैर्स को इनस्टॉल किया गया था, ये एक पिआनो स्टैर्स थीं जिसके ऊपर चढ़ने पर अलग अलग नोट का म्यूजिक जनरेट होता था दोस्तों मैं आपको बता दूँ की ये एक सोशल एक्सपेरिमेंट था जिससे ये पता लगाने की कोशिश की गई थी की एस्कलेटर के पास इसे लगाने पर लोग इसे तवज्जो देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ये पियानो स्टैर्स का आईडिया फ्लॉप हो गया क्यूंकि लोगों में आलस कूट कूट कर भरा पड़ा है।