
अगर केले में बीज नही होते तो फिर केला उगता कैसे है?
दोस्तों, आप यह तो जानते ही होंगे की केले के फल में बीज नहीं होते! लेकिन अगर केले में बीज नही होते तो फिर केला उगता कैसे है । क्या कभी आपके दिमाग में भी यह ख्याल आया है । दोस्तों केले के बीज केले के पौधे के नीचे होते है और एक केले के पौधे में से 3 से 5 बीज निकलते है , जो किसान निकाल कर फिर बो देते हैं जिस से केले का पेड़ उगता है। जानते थे क्या आप?