Home शिक्षा अपनी धूम्रपान की आदत को छुड़ाने के लिए इस आदमी ने निकाली एक अनोखी तरकीब!

अपनी धूम्रपान की आदत को छुड़ाने के लिए इस आदमी ने निकाली एक अनोखी तरकीब!

दोस्तों, आप में से जो कोई स्मोकिंग करते होंगे उन्होंने कई बार इसे छोड़ने के बारे में सोचा होगा और इसके लिए आपने कई सारे उपाय भी try किये होंगे।लेकिन आज मैं आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसने स्मोकिंग छोड़ने के लिए खुद के चेहरे को एक पिंजरे में कैद कर लिया। ये कहानी है तुर्की के 42 वर्षीय इब्राहिम युकेल की जो दिनभर में दो दो पैकेट सिगरेट पि जाया करते थे।

उन्होंने कई बार इस बुरी लत छोड़ने की कोशिश भी लेकिन वो सफल न हो पाएँ। फिर उन्होंने इसमें सफल होने का एक अनोखा तरीका निकाला। धूम्रपान छोड़ने के अपने अंतिम प्रयास में उन्होंने हेलमेट जैसे एक पिंजरे को अपने सर पर पहनने के इस असामान्य विचार के साथ आने का फैसला किया। फिर उन्होंने अपने लिए इस पिंजरे को बनवाया। इब्राहिम रोज सुबह ये हेलमेट पहनकरऑफिस चले जाते और खुद को स्मोकिंग से दूर रखने के लिए इस पिंजरे की चाबी घर पर अपनी वाइफ और बच्चों के पास छोड़ जाते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *