
अपनी बेटी को ठंड से बचाने के लिए जिसने करोड़ों रुपए में आग लगा दी थी !!
ओयमयकों की कड़कड़ाती ठण्ड और स्कूल जाते बच्चों के बारें में तो मैंने आपको बता दिया लेकिन दोस्तों क्या आपने उस बाप की कहानी सुनी है जिसने अपनी बेटी को ठंड से बचाने के लिए करोड़ों रुपए में आग लगा दी थी। जी हाँ आप पक्का चौंक गए होंगे लेकिन ये बिल्कुल सच है। यह किस्सा तब का है जब कोलंबिया के कोकीन किंग पोबलो एस्कोबार पुलिस से भागते बचते हुए एक दिन एक पहाड़ी इलाके में अपने एक घर में छिपे हुए थे। रात बेहद ठंडी थी और घर में बिजली न होने के कारण हीटिंग भी काम नहीं कर रही थी! इस बात का खुलासा पोबलो एस्कोबार के बेटे ने कईं सालों बाद किया की जब अपने परिवार को ठंड से बचाने के लिए उस रात पाब्लो को कुछ नहीं सुझा तब उन्होंने उस घर में पड़े 13 करोड़ रुपए कीमत के नोटों को ही आग लगा दी। दोस्तों आपको यह भी बतादें की एक टाइम पे पाब्लो का सालाना मुनाफा 127000 करोड़ रुपए था और उसके लिए यह रकम कोई ख़ास नहीं थी। उस वक्त तो उसके गोदाम में रखे नोटों का 10 फीसदी हिस्सा तो चूहे ही खा जाते थे। वो हर महीने डेड लाख रूपए से भी ज्यादा रूपए तो सिर्फ नोट की गड्डियां बांधने के लिए रबर बैंड पर खर्च करता था!। कितना अमीर था यह आदमी यह आपकी सोच से भी परे है!