
अमेरिका में जब लाइट जाती है तो लोग कोसने लगते हैं गिलहरियों को!!
दोस्तोँ यहाँ अपने देश में आदत है की जब कभी भी लाइट चली जाती है तो हम लोग इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के लोगों को कोसने लग जाते हैं क्यूंकि ज्यादातर वक़्त गलती भी उन्ही की होती है लेकिन क्या आप जानते हैं की अमेरिका में जब लाइट जाती है तो लोग इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को नहीं गिलहरियों को कोसने लगने हैं।
जी हाँ सुनने में अटपटा ज़रूर लग सकता है दोस्तों लेकिन अमेरिका में पावर आउटेज का सबसे बड़ा रीज़न यह गिलहरियां और इनके कुछ कौसिन्स ही हैं। अमेरिका में यह प्रॉब्लम इतनी बड़ी है की उनकी पब्लिक पावर एसोसिएशन कईं सालों से एक किररेल इंडेक्स मेन्टेन कर रही हैं जिसमे इन गिलहरिओं से होने वाली पावर आउटेज का हिसाब रखा जाता है।
आपको जानकार हैरानी होगी की अमेरिका में हर साल औसतन 3000 से ज्यादा पावर shutdowns सिर्फ इन रोडेन्ट्स की वजह से होते हैं। यह स्क्वीररेलस बिजली की तारे चबा जाती हैं पावर केबल्स काट देती हैं और अंडरग्राउंड सेंसर्स तक को बेकार कर देती हैं जिस से हर साल हजारों करोड का नुक्सान स्टेट को झेलना पड़ता है और लगता भी नहीं की इस प्रॉब्लम का जल्दी कोई सलूशन निकलेगा भी।