Home शिक्षा आइए मिलते है Swiggy के इस अनोखे लॉयल कस्टमर से।

आइए मिलते है Swiggy के इस अनोखे लॉयल कस्टमर से।

आजकल घर बैठे बैठे खाना ऑर्डर करना एक आम सी बात हो गई है ।स्विगी और जोमैटो ने इंडिया में फूड डिलीवरी को बदल कर रख दिया है। लेकिन दोस्तों, क्या आप जानते हैं कि कई लोगों की खाना ऑर्डर करने की यह आदत एक एडिक्शन बन चुकी है। इस हद तक कि वह हर रोज कई कई बार खाने की चीजें आर्डर करते हैं।

ऐसी ही खाना खाने के शौकीन हैं बेंगलुरु के एक निवासी जिसे swiggy ने अपना सबसे लॉयल कस्टमर बताया है। आपको बता दें कि इस व्यक्ति ने आज तक स्विगी से 17962 बार आर्डर करा है! जी हां! आपने बिल्कुल ठीक सुना। अब हैरानी की बात तो यह है कि swiggy को शुरू हुए सिर्फ 5 साल हुए हैं, जिस हिसाब से उस इंसान के सालाना 3542 आर्डर होते हैं मतलब हर दिन के लगभग 10 आर्डर! है ना हद।

Swiggy ने इन 5 सालों के एक्सपीरियंस पर कुछ डाटा भी रिलीज किया है जैसे, बिरयानी इंडिया की सबसे पॉपुलर डिश साबित हुई, इसके बाद नंबर दो पर डोसा, नंबर तीन पर बर्गर सबसे पॉपुलर डिशेस है ! मीठे में India का नंबर वन डिजर्ट of course गुलाब जामुन ही है। और एक खास बात ये कि वेज खाने के आर्डर नॉनवेज से डबल है ! है ना इंटरेस्टिंग!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *