Home सामान्य ज्ञान आखिरी बूँद तक केचप निकालने का हैक क्या है?

आखिरी बूँद तक केचप निकालने का हैक क्या है?

दोस्तोँ केचप की इस हरी और लाल बॉटल्स से पूरा हिंदुस्तान वाकिफ है और वाकिफ है इसके ख़त्म होते होते इसे बोतल से निकलने की मसशकत से भी। लेकिन अगर आप भी पहलवानो की तरह इसके बॉटम पे मार मार के इसे निकलने की जद्दोजेहद में लगे रहते हैं तो इस फैक्ट को जानने के बाद आपकी ज़िन्दगी हमेशा से बदलने वाली है। दोस्तों केचप को बोतल से निकलने की सिंपल तकनीक है इसकी बोतल को अपनी प्लेट पर टेढ़ा करना और इसके नैक पर जो बेंड है उसके ऊपर हलके से मारना।

इस से आप सॉस कितनी चाहिए उसे तोह कण्ट्रोल कर ही पाएंगे साथ ही बोतल से आखिरिबून्द तक केचप को निकाल भी पाएंगे। हेंज़ केचप की बोतल पर आपको एक 57 नंबर छापा हुआ दिखेगा वैसे तो यह नंबर सिर्फ इस केचप के निर्माता का लकी नंबर था तो उसने इसे हर बोतल पर छाप दिया लेकिन इसकी स्पेसिफिक लोकेशन पर गौर करेंगे तो यह नैक के ठीक ऊपर उसी जगह पर है यहाँ हल्का हल्का मार कर केचप को आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से बोतल से निकल सकते हैं।

तोह क्या समझे ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *