Home शिक्षा आखिर कैसे होता है अमेज़न रेनफॉरेस्ट उपजाऊ?

आखिर कैसे होता है अमेज़न रेनफॉरेस्ट उपजाऊ?

दोस्तोंअमेज़न दुनिया का सबसे बड़ा ट्रॉपिकल रेनफॉरेस्ट है और सहारा दुनिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान।  लेकिन चौंकाने वाली बात यह है की वैसे तो यह दोनों एक दूसरे से २५०० km से भी ज्यादा दुरी पर हैं लेकिन फिर भी सहारा की गर्म मिटटी हवाओं के साथ मिलकर अमेज़न के हरे भरे जंगलों को नरिश करने का काम करती है।  जी हाँ,२०१५ में अमेरिकन जियोफिजिकल यूनियन जर्नल में पहली बार इस बात का खुलासा सॅटॅलाइट बेस्ड इमेजरी की मदद से किया गया। दरअसल होता क्या है कि, सहारा की तेज़ गर्म हवाएं अपने साथ डस्ट के गुबार लेकर चलती है जो देखते ही देखते धूल के बादलों में बदल जाते हैं और दुनिया की सबसे बंजर ज़मीन से दुनिया की सबसे उपजाऊ ज़मीन की तरफ अपनी ट्रान्साटलांटिक जर्नी पर निकल जाते है। अब दोस्तों होता क्या है की धूल के इन करणों में फॉस्फोरस की मात्रा बहुत ज्यादा होती है और जैसा की आप में से कुछ वनस्पति प्रेमी जानते होंगे की फॉस्फोरस प्लांट्स की ग्रोथ के लिए एक वाइटल नुट्रिएंट का काम करता है। तो यह फॉस्फोरस अमेज़न की ज़मीन को और भी उपजाऊ बनाने का काम करता है और इस तरह सहारा रेगिस्तान अमेज़न के जंगल के अस्तित्व को सपोर्ट करता है। दोस्तों यह पूरी दुनिया आपस में कनेक्टेड है इस फैक्ट के ज़रिये यह एक बार फिर साबित होता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *