
आखिर क्यों होते हैं हमारे शरीर पर तिल?
दोस्तों, हर एक इंसान के शरीर पर कहीं ना कहीं तिल होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि शरीर पर यह तेल कैसे बनता है ? दरअसल दोस्तों, हमारी बॉडी में मेलेनिन नाम का एक पिगमेंट होता है जिसके स्किन में ज्यादा होने के कारण ही कुछ लोगों की बॉडी का कलर डार्क होता है। हमारी बॉडी का कलर इस पिगमेंट की मात्रा पर ही डिपेंड करता है।
अगर यह पिगमेंट किसी एक पॉइंट पर इकट्ठा हो जाता है तो वह एक डॉट की तरह दिखता है और हम उसे ही तिल कहते हैं। हो गए ना हैरान? तो दोस्तों आज के इस सफर को यहीं खत्म करते है मिलते हैं अमेजिंग और इंक्रेडिबल फैक्ट्स के साथ।
आज का यह सफर यहीं नहीं थमेगा मिलेंगे फिर एक बार नए फैक्ट्स के साथ और करेंगे आपको फैक्टिफाय तब तक अपनी सेहत का ख्याल रखिए, खुश रहिए और यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।