
आपके फ्रीजर से निकली आइस crystal clear क्यों नहीं होती?
दोस्तोँ क्या आप जानते हैं की आपके फ्रिज से निकली आइस cubes इन फैंसी एड्स की तरह क्रिस्टल क्लियर क्यों नहीं होती? मैं बताता हूँ आइस क्यूब्स में दिखने वाले यह वाइट पैचेज पानी में मौजूद गैसेस जैसे नाइट्रोजन और ऑक्सीजन के पानी के साथ जम जाने के कारण बनते हैं और आइस क्यूब्स क्लॉउडी दीखते है लेकिन दोस्तों इसका भी एक सिंपल लाइफ हैक है अगर हम आइस कुबेस जमाने से पहले पानी को बॉईल कर ले तो यह गैसेस पानी से अलग हो जाएंगी और इस पानी को अगर आप फ्रीज करेंगे तोह आपको क्रिस्टल क्लियर आइस कुबेस मिलेंगी है न कमाल हम लाते रहते हैं कुछ न कुछ इंटरेस्टिंग और इनक्रेडिबल! हमे पहली बार देखने वाले सब्सक्राइब किये बिना मत जाना।