
क्या आपने कभी रोड पर 3D ज़ेबरा क्रासिंग देखी है?
दोस्तोँ क्या आपने कभी रोड पर 3D ज़ेबरा क्रासिंग देखी है? अगर नहीं तो बतादूँ की अहमदाबाद और दिल्ली के कुछ हिस्सों में इन 3D ज़ेबरा क्रोस्सिंग्स का ट्रायल किया गया जिसमे यह सामने आया की यह नार्मल ज़ेबरा क्रोस्सिंग्स से 20% ज्यादा इफेक्टिव हैं। पैदल चलने वालों को सुरक्षित करने के साथ साथ यह डिज़ाइन स्ट्रीट्स की सुंदरता को भी बढ़ाते हैं।
लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी की इन 3D ज़ेबरा क्रोस्सिंग्स का आईडिया देने वाली थी गजरात की माँ बेटी की एक जोड़ी। वो हैं सौम्य पंड्या और शकुंतला पंड्या। दोस्तों यह जानते हुए की हर साल हमारे रोड्स पर हज़ारों लोगों की जान एक्सीडेंट में चली जाती है इन माँ बेटी का यह छोटा सा लेकिन कारगर आईडिया काबिले तारीफ है।