
आपके बारे में आपसे ज्यादा जानता है गूगल!
दोस्तोँ चाहे वो ऑनलाइन सर्च हो या फिर नेविगेशन गूगल की किसी न किसी सर्विस को हम सब इस्तेमाल करते हैं। हर एंड्राइड यूजर का तो जीमेल अकाउंट होता ही है। लेकिन गूगल की इतनी अलग अलग अप्प्स इस्तेमाल करने के बाद क्या कभी आपने यह सोचा है की गूगल आपके बारे में कितना जानता है अगर नहीं दोस्तों तो बतादूँ की शायद आपसे भी ज्यादा और वो कैसे ? मैं अभी एक्सप्लेन करता हूँ।आप में से कुछ लोग यह तोह जानते होंगे की गूगल हमे ट्रैक करता है लेकिन कितना यह शायद आपके होश उड़ा दे।
दोस्तों गूगल अब एक सर्च इंजन कंपनी नहीं रही अब वो एक ट्रैकिंग कंपनी बन चुकी है।आपने गूगल पर आज तक क्या क्या सर्च किया है, आपने यूट्यूब पर कौनसी वीडियोस देखि हैं ,कौन कौनसी वेब्सीटेस एक्सेस कर रहे हैं माने की आपकी पूरी इंटरनेट हिस्ट्री गूगल के एक डेटाबेस में हमेशा के लिए स्टोर रहती है। और दोस्तों इसके लिए यह भी ज़रूरी नहीं की यह ट्रैकिंग आपकी सिर्फ गूगल के क्रोम ब्राउज़र पर हो। अपने वेबसाइट ट्रैकर्स के ज़रिये यह सारी ट्रैकिंग गूगल करता हैं इन इन्ट्रूसिव और इर्रिटेटिंग एड्स के लिए।
गूगल एड्स ,की दुनिया का बिगबॉस है और मैक्सिमम ऑनलाइन एड्स गूगल के प्लेटफार्म पर ही काम करती हैं। गूगल यह तक रिकॉर्ड करता है की आपने किसी ad को देखा या नहीं , देखा तो कहा देखा, और देख के क्लिक किया या नहीं। इस ट्रैकिंग की हद्द तब और भी बड़ जाती है अगर आप एक एंड्राइड फ़ोन यूजर है।
आपकी लोकेशन अप्प्स इस्तेमाल करने की आदते मेस्जेस फोटोज सब कुछ गूगल देख सकता हैंऔर गूगल यह सब सिर्फ देखता नहीं है बल्कि इस इक्क्ठा हुई सारी इनफार्मेशन से वो आपकी एक यूनिक प्रोफाइल बनाते हैं। और फिर प्रोफाइलिंग के आधार पर ही गूगल आपको आपके इंटरेस्ट के हिसाब से एड्स दिखता है और advertisers से मोटा मुनाफा कमाता है। तोह कुछ समझे इस ट्रैकिंग के डंडे के बारे में?