Home सामान्य ज्ञान क्या आप इस दुनिया के सबसे बड़े सांड के बारे में जानते हैं!

क्या आप इस दुनिया के सबसे बड़े सांड के बारे में जानते हैं!

दोस्तोँ क्या आप इस दुनिया के सबसे बड़े सांड के बारे में जानते हैं! अगर नहीं तो इनसे मिलिए यह है कनिकेर्स नाम का मिस्सी नेसल का एक ऑस्ट्रेलियाई सांड जो फार्म के बाकी कैटल से कितना बड़ा है । खैर दोस्तों वैसे तो दुनिया में सबसे बड़े बैल का वर्ल्ड रिकॉर्ड नाम है चिअनिना नेसल के दोंनेटो नाम के सांड के नाम है जो 1955 में 8 साल का था और उस समय उसका वज़न 1940 किलोग्राम और हाइट 6 फ़ीट से भी ज्यादा था ।

लेकिन आज के टाइम में पर्थ ऑस्ट्रेलिया में रहने वाला कनिकेर्स नाम का ये सुपरबुल दुनिया में सबसे वज़नी न सही लेकिन सबसे ज्यादा हाइट वाला सबसे बड़ा बैल ज़रूर है। 1350 किलोग्राम से भी ज्यादा वज़नी कनिकेर्स अविश्वसनीय 6 फट और 4 इंच ऊँचा है ।

कनिकेर्स की जान भी उसकी इसी uniqueness ने बचाई थी क्यूंकि उसे फार्म पर लाया तो मीट प्रोसेसिंग के लिए था लेकिन उसका विशालकाय अकार देखकर फार्म के मालिक ने उसे मारने की बजाए अपने फार्म पर एक अट्रैक्शन की तरह रखना ज्यादा बेहतर समझा। जिसका रिजल्ट यह मिला की कनिकेर्स आज किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *