
क्या आप जानते हैं इंसान के शरीर के अंदर एक पेड़ उग सकता है!
दोस्तोँ क्या आपको भी बचपन में आपके पेरेंट्स संतरे के बीजों से यह कहकर डराते थे की अगर यह तुम्हारे पेट में चला गया तो तुम्हारे पेट में एक पेड़ उग जाएगा। खैर फिर भी हमने कईं बीज निगलें हैं और कोई पेड़ भी नहीं ऊगा लेकिन दोस्तों क्या ऐसा मुमकिन है क्या एक बीज हमारे शरीर के अंदर भी अंकुरित हो सकता है?अगर आप अभी तक इस सवाल को लेकर असम्नजस में हैं तो आपको बतादूँ की ऐसा होना तो बेहद मुस्किल है लेकिन ऐसे कुछ वाकया हुए भी हैं Massachusetts अमेरिका के रओं स्वेदन को अपनी चेस्ट में दर्द की शिकायत हुई तो वो डॉक्टर के पास गए।
सराय में उनके फेफड़ों के पास एक अजीब से tumour ने डाक्टरों का ध्यान अपनी और खींचा लेकिन जब जांच हुई तो मालुम पड़ा की रओं के शरीर में कोई कैंसर नहीं बल्कि एक मटर का दाना था जो फूडपाइप की जगह लंग्स की तरफ चला गया था और अंकुरित होकर आधा इंच तक बढ़ गया था। इसके बाद रॉन स्वीडन का ऑपरेशन हुआ और पौधा बाहर निकाल दिया गया और सबसे मज़े की बात तो यह रही दोस्तों की ऑपरेशन के बाद रओं को पहली मील में मटर का सूप ही दिया गया! खैर मुद्दा यह है की जो भी खाएं चबा कर खाऐ।