Home सामान्य ज्ञान इन्होंने organic leather बनाकर बचाई है लाखों जानवरों की जान!

इन्होंने organic leather बनाकर बचाई है लाखों जानवरों की जान!

दोस्तोँ leather इंडस्ट्री बहुत बड़ी इंडस्ट्री है जो लाखों बेज़ुबान जानवरों की जान लेती है लेकिन मेक्सिको के रहने वाले एड्रिअन लोपेज़ और मारटे काज़ारेज़ ने मिलके एक ऐसा इनिशिएटिव चलाया है जिस से फैशन के नाम पर मरने वाले इन बेचारे जीवों की जान बच सकती है। दरअसल इन्होने कैक्टस से बनने वाले इस ख़ास लैदर को मर्केट प्रोडक्शन स्केल पे बनाना शुरू क्या है। कैक्टस कुदरती तौर पर रफ़ टफ होता है इसकी यहि खासियत इसके पत्तों से बनने वाले इस फैब्रिक में भी पायी जाती हैं।

इस फैब्रिक को देस्सेर्टो नाम दिया गया है और जब यह पूरी तरह से प्रोसेस कर लिया जाता है तो दिखता भी leather जैसा ही है और फील भी वैसी ही देता है और सबसे ज़रूरी बात यह बायो डिग्रेडेबल भी है। तो जब उसी कीमत में आपको मिलेगी leather जैसी लुक फीलिंग और ड्यूरबिलिटी तो कौन चाहेगा की उसके फैशन के लिए किसी जीव की जान जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *