
इसे दुनिया की सबसे अजीबोगरीब जेल माना जाता है!
दुनिया की कईं जेलें अपनी अच्छी सुविधाओं के लिए जानी जाती है तो कईं कैदियों के लिए अपनी क्रूरता के लिए ,लेकिन दोस्तों दुनिया की सबसे अजीबोगरीब जेल माना जाता है बोलीविया की सैन पेड्रो जेल को । यहां 3000 के करीब कैदी सजा काट रहे हैं। लेकिन दोस्तों इस जेल का माहौल किसी जेल जैसा नहीं बल्कि किसी शहर की गलियों जैसा लगता है यहाँ आपको लॉकअप नहीं होता बल्कि आपको जगह किराए पर लेनी पड़ती है।
यहाँ जॉब्स हैं मार्किट है और अपराधिओं का परिवार चाहे तो कैदी के साथ इसी जेल के अंदर रह सकता है। इस जेल में 1000 से ज्यादा बच्चे हैं जिनका बचपन कट रहा है ड्रग पेड्ड्लर्स गैंग्टर्स और murderers के बिच। यह प्रिजन एक किले की तरह हैं जिसके बहार तैनात पुलिस का काम सिर्फ कैदिओं को इसके अंदर रखना है। अंदर क्या होता है उन्हें इस से कोई मतलब नहीं। अंदर प्रिजन के हर सेक्टर में अलग अलग डेलीगेट्स और फाइनेंसियल सेक्रेटरी चुने जाते हैं जो नियम और कायदे बनाते हैं।
निश्चित ही ऐसी कोई दुसरी जेल दुनिया में नहीं है न ही कोई दूसरा यूट्यूब चैनल है जो आपको ऐसे फैक्टिफाय करता हो इसलिए अगर आप हमारे यूट्यूब चैनल पर नए हैं तो इसे अभी सब्सक्राइब कर ले।