Home सामान्य ज्ञान इस जगह सरकार फ्री पब्लिक wifi की सुविधा दे रही है !

इस जगह सरकार फ्री पब्लिक wifi की सुविधा दे रही है !

दोस्तोँ यहाँ एक और हमारे देश की एक बड़ी जनसख्या आज भी अपनी मुलभुत ज़रूरतों को पूरा करने के लिए ही झूझ रही है वहीँ दुनिया के कईं देश ऐसे हैं यहाँ की सरकारों ने अपने नागरिकों को बेहतर ज़िन्दगी महैया करवाने के लिए समय समय पर उनके हिट में बड़े कदम उठाये हैं। आज मैं यहाँ बात कर रहा हूँ ताइवान की जो वैसे तो अपने पोलिटिकल स्टेटस को लेकर कंट्रोवर्सी में रहा है लेकिन केरला के आकर के इस द्वीप में डेवलपमेंट की जो लहर एक बार चली उसने इसे दुनिया का एक मेजर टेक पावर बन कर उभरा।

दोस्तों आपको जानकार हैरानी होगी की ताइवान दुनिया का वह पहला मुल्क बन गया है यहाँ नागरिकों और घूमने आने वाले पर्यटकों दोनों को सरकार फ्री पब्लिक wifi की सुविधा दे रही है । 2011 में ईतैवान नाम से शुरू हुए इस प्रोजेक्ट के तहत इस छोटे से द्वीप पर 4400 से भी ज्यादा हॉटस्पॉट्स लगाए गए हैं जिनका इस्तेमाल कोई भी अपने लोकल मोबाइल नंबर से रजिस्टर करके इंटरनेट चला सकता है और वह भी 1 एमबीपीएस की धांसू स्पीड पर। है न कमाल!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *