
इस देश को कहा जाता है जुर्माने का देश।
दोस्तो, सिंगापुर को जुर्मानों का देश भी कहा जाता है। यहां इतने जुर्माने लगते हैं की अगर हम यहाँ चले जाएँ तो परेशान ही हो जाएँ। अगर कोई इंसान यहाँ पब्लिक प्लेस में थूक देता है तो उसे 1 हज़ार डॉलर का जुर्माना देना पड़ता है साथ ही उसे जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। यहां अपने घर के आस- पास भी आप नंगे बदन नहीं घूम सकते। अगर कोई ऐसा करते पकड़ा जाए तो उसे बहुत भारी जुर्माना देना पड़ता है ।
इतना ही नहीं अगर आपने वहां टॉयलेट करने के बाद फ्लश नहीं किया तो आपको 150 डॉलर का जुर्माना भरना पड़ेगा। पब्लिक प्लेस में गाना गाने वाले किसी आदमी को अगर सिंगापुर की पुलिस देख ले तो उसे तीन महीने तक जेल की सज़ा हो जाती है साथ ही जुर्माना भी देना पड़ता है| अगर आपको यह ज्यादा लगा तो वहां अगर आप किसी और के विफई को कनेक्ट कर यूज़ कर रहे हैं तो ऐसा करना हैकिंग माना जाता है और ऐसा करने से 10 हज़ार डॉलर का जुर्माना देना पढ़ सकता है और साथ ही 3 साल की जेल हो सकती है।