
इस पाकिस्तान की लड़की ने तोड़े हैं कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स!
दोस्तोँ हिंदुस्तान की बेटीयाँ अगर अपने देश का नाम रौशन कर रही हैं तो पाकिस्तान की बेटियां भी पीछे नहीं हैं। क्या आप जानते हैं की हाल ही में पाकिस्तान की रहने वाली एमा आलम ने 29वा ग्लोबल मेमोरी चैंपियनशिप जीतकर सबको हैरान कर दिया है।
दोस्तों इस कम्पीटीशन में पार्टिसिपेंट्स अपनी शार्प और फ़ास्ट मेमोरी स्किल्स का इस्तेमाल अपनी इंटेलेक्चुअल पावर और ह्यूमन मेमोरी की पोटेंशियल दिखाने के लिए करते है नेममा और उसकी टीम मात सईदा ज़ेहरा ने इस बार दुनिया भर से आये 300 से भी ज्यादा पार्टिसिपेंट्स को सिर्फ हराया नहीं है बल्कि कईं वर्ल्ड रिकार्ड्स भी तोड़े हैं।