
इस लड़की ने पाए अपने लिए ये अनोखे हांथ!
दोस्तों 19 साल की एक लड़की श्रेया सिध्दानगोडा की ज़िन्दगी तब एक मायूसी भरे रास्ते पर चल पड़ी थी जब एक रोड एक्सीडेंट में उसने अपनी दोनों बाजुएं खो दी थी फिर एक उम्मीद की किरण तब जाएगी जब 20 साल के दिमाग से डेड सचिन नाम के एक लड़के ने श्रेया को अपनी दोनों बाजुए डोनेट करने का फैसला किया । सर्जन और 15 स्टाफ ने 13 घंटे का एक करिश्माई ऑपरेशन किया जिसमे श्रेया को सचिन की बाजुए लगाई गयी।
दोस्तों हैरानी की बात तो यह भी कम नहीं की श्रेया की बाजुए कुछ समय में हरकत करने लगी लेकिन इस से भी ज्यादा हैरानी की बात है की धीरे धीरे राहुल की बाजुए जो श्रेया की स्किन टोन से काफी डार्क थी श्रेया की स्किन जैसी होने लगी वाह रे कुदरत वाह रे साइंस।