
इस व्यक्ति ने खुद ही दी कई अपराधियों को अपने हाथों से सजा!
दोस्तोँ आज मैं आपको एसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहा हूं जिसका नाम अभी तक किसी को नहीं मालूम। दोस्तो आपने फिल्मों में कईं बार ऐसे वायलेंट कैरक्टर्स देखें होंगे जो कानून की जगह खुद ही क्रिमिनल्स को ठिकाने लगाने का काम करते हैं लेकिन एक ऐसा ही रियल लाइफ इंसीडेंट कुछ साल पहले बांग्लादेश में सुनने को मिला। हुआ क्या की रेप के कईं आरोपिओं की हत्याएं होने लगी।
इन मृत लोगों के गले में एक तख्ती भी मिलती जिस पर लिखा होता मेरा नाम फलाना है और मैंने फलानि लड़की का रेप किया था यह मेरे पापों की सजा है यह कौन कर रहा था कोई समझ नहीं पा रहा था बस पता था। तो एक नाम हर्क्युलस शक़्स rape के आरोपिओं को एक के बाद एक मौत के घात उतरने लगा जिसके बाद अप्राधिओं के दिल में एक आतंक सा फ़ैल गया। लेकिन यह आज भी पकड़ा नहीं गया और हर्कुलस तब से एक रहस्य ही बना हुआ है।