
उर्दू भाषा को उल्टा याने की दाएं से बाएं की ओर क्यों लिखते हैं?
दोस्तों हम हिंदी को बाएं से दाएं की और लिखते हैं और अंग्रेजी भी ऐसे ही लिखी जाती है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की उर्दू भाषा को उल्टा यानी की दाएं से बाएं की ओर क्यों लिखते हैं। तो दोस्तों आपको बता दूँ की उर्दू अकेली ऐसी भाषा नहीं है जो दाएं से बाएं की और लिखी जाती है ऐसी और भी बारह भाषाएँ हैं। इनमें शामिल है अरबी यहूदियों की भाषा हिब्रु फारसी सिंधी और दिवेही।
प्रचीन काल में भारत की सिंधु घाटी सभ्यता की दो प्रमुख लिपियाँ ब्राह्मी एवं खरोष्ठी भी दायें से बाएँ लिखी जाती थी। पुरातत्वविदों को खुदाई के दौरान मोहनजोदड़ो काल के कुछ सिक्के मिले जिस पर राजा के चित्र के साथ कुछ लिखा हुआ है जिसे अब तक पढ़ा नहीं जा सका है लेकिन यह निश्चित है कि वह दाएँ से बाएँ लिखे गये हैं।ऐसे में हम और आप यह फैसला नहीं कर सकते की कौन सी लिपि सीधी है और कौन सी उल्टी। इसीलिए यह कहना बेमानी है की उर्दू उलटी लिखी जाती है यह सिर्फ एक लिपि का अंदाज़ है। इतना ही नहीं दोस्तों आपको ये भी मालूम होना चाहिए की चीनी जापानी और कोरियाई भाषा ऊपर से नीचे की ओर लिखी जाती है ।वैसे आपकी इस बारे में क्या राय है आप नीचे कमेंट करके मुझे बता सकते हैं।