Home शिक्षा एक ऐसा पदार्थ जिसकी 1 gram की कीमत है 15000 करोड़ रुपए!

एक ऐसा पदार्थ जिसकी 1 gram की कीमत है 15000 करोड़ रुपए!

दोस्तों वैसे तो वैज्ञानिकों ने मानव जाती को कईं ऐसे मटेरियल तैयार करके दिए हैं जिन्होंने ज़िन्दगी पहले से आसान बना दी लेकिन दोस्तों क्या आप उस पदार्थ के बारे में जानते हैं जिसका सिर्फ एक ग्राम बनाने के लिए 18 बिलियन us डॉलर्स या फिर 15000 करोड़ रूपए खर्च होते हैं और दोस्तों इसीलिए वह दुनिया का सबसे मेहेंगा पदार्थ है। दोस्तों मैं बात कर रहा हूँ एंटीमेटर की और इसके एक ग्राम की कीमत भी इतनी ज्यादा है की इतने पैसों में कईं देश ख़रीदे जा सकते हैं। जिस तरह सभी फिजिकल ऑब्जेक्ट्स प्रोटोन इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन से मिलकर बने होते है उसी तरह एंटीमैटर भी एंटीप्रोटोन पोसिट्रॉन्स और एंटीन्यूट्रॉन से बने होते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे की इतने पैसे कहाँ लगते हैं तो आपको बतादूँ की यूरोपियन आर्गेनाईजेशन फॉर नुक्लेअर रिसर्च के ज़रिये यूरोप के 23 देशों ने मिलकर सरन फैसिलिटी बनाई है जिसमे दुनिया का सबसे बड़ा लार्ज हैड्रन कोल्लिदर है। दोस्तों आपको जानकार हैरानी होगी की इस फैसिलिटी को दुनिया की सबसे काम्प्लेक्स मशीन कहा जाता है। इसे बनाने में ही एक दशक से ज्यादा का समय लगा था और इसकी सालाना ऑपरेटिंग कॉस्ट ही 8000 करोड़ रूपए से ज्यादा है।

एंटीमेटर पर चल रहे यह एक्सपेरिमेंट्स दुनिया को भविष्य में एनर्जी का एक अल्टरनेटिव सोर्स भी दे सकते हैं इसीलिए पूरी दुनिया के वैज्ञानिकों की नज़रें सरन पर गड़ी रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *