
एक ऐसा हैकर जिसने USA के बैंकों को कुछ ही समय में लूट लिया।
दोस्तों ,एक तरफ जहाँ कंप्यूटर्स ने हमारी जिंदगी को आसान बना दिया है तो वहीं कितनों की जिंदगी बर्बाद कर दी है। जी हाँ! इसकी सबसे बड़ी वजह है हैकिंग। आज हम आपको एक ऐसे हेकर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने हैं हैकिंग स्किल्स का इस्तेमाल करके हजारों लाखों डॉलर नहीं बल्कि करोड़ों डॉलर अमेरिकी बैंक से गायब कर दिए! जी हां दोस्तों, आपने सही सुना। इस हैकर का नाम था Hamza Bendelladj
महज 23 वर्ष की आयु में Hamza ने हैकिंग के लिए पहले एक स्पाई आई नाम का सॉफ्टवेयर बनाया और फिर उसे एक फ्रीवेयर के तौर पर अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया ।
सबसे हैरानी की बात यह है कि spy eye software के लॉन्च होते ही कई अमेरिकियों ने इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना शुरू कर दिया था । फिर क्या था जो भी इस सॉफ्टवेयर को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में इंस्टॉल करता, उसका सारा डाटा यह सॉफ्टवेयर एक्सट्रैक्ट करके Hamza के एक सर्वर पर अपलोड कर देता । बैंक डिटेल, ईमेल पासवर्ड, सहित लोगों की सारी पर्सनल इनफार्मेशन हमजा बंदेला डीजे के डेटाबेस में सेव हो रही थी। हमजा के पास हजारों लोगों की बैंक डिटेल्स आ चुकी थी, जिसके बाद उसने धीरे-धीरे सभी के बैंक एकाउंट को हैक करके उसे खाली करना शुरू कर दिया । 2 साल में उसने 217 बैंक अकाउंट को हैक कर कुल 400 मिलियन डॉलर चुरा लिया। जिससे उसने बाद में अफ़्रीका और पैलेसटाइन में काम कर रही कुछ एनजीओस को गरीब लोगों की मदद के लिए दान दे दिया। जिसके बाद उसे लोग रॉबिनहुड भी कहने लगे थे।
लेकिन 3 साल बाद बन्देलदेस को 8 जनवरी 2013 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । हैरानी की बात तो यह थी कि उसने अपनी गिरफ्तारी का विरोध नहीं किया और हथकड़ी लगाए जाने के बाद भी वह कैमरा के सामने मुस्कुराता ही रहा। जिस वजह से वह स्माइलिंग हैकर के नाम से मशहूर हो गया। हमजा को फिर यूनाइटेड स्टेट्स भेजा गया यहां उसने अपने सभी गुनाह कबूल कर लिए । कोर्ट ने उसे 30 साल की जेल और $14 का फाइन की सजा सुनाई।