Home शिक्षा एक झप्पी दो और एक कोल्ड ड्रिंक् लो!

एक झप्पी दो और एक कोल्ड ड्रिंक् लो!

दोस्तों अगर आपसे कोई कहे की आप एक मशीन को जादू की झप्पी दे और वो मशीन आपको कोल्डड्रिंक पिलाएगी तो आप शायद ही कुछ समझ पाएं। लेकिन दोस्तों आपने सही सुना क्यूंकि दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड कोक अब उन सभी को कोक फ्री में दे रही है जो उनकी इस मशीन को गले लगाएँगे! दरअसल यह आईडिया कंपनी द्वारा शुरू किया गया ओपन हैप्पीनेस अभियान का हिस्सा है। जिसके तहत कंपनी युवाओं के बिच में अपनी पैठ बनाना चाहती है! इसकी शुरुआत कोका कोला कंपनी ने नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर के कैंपस से की है। यहाँ लगाई मशीन पर हग में कोका कोला लिखा हुआ है। निश्चित ही कोका कोला ने एडवरटाइजिंग का ये एक नायाब तरीका निकाला है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *