Home सामान्य ज्ञान एक पाइनएप्पल का टुकड़ा आपको ही खाना शुरू कर सकता है!

एक पाइनएप्पल का टुकड़ा आपको ही खाना शुरू कर सकता है!

दोस्तोँ क्या आप जानते हैं की पाइनएप्पल के एक टुकड़े को अगर आपने ज्यादा देर तक मुँह में रखा तो कुछ देर बाद यह फल आपको ही खाना शुरू कर देगा। जी हाँ सुनकर तो यकीन नहीं होता लेकिन scientifically ऐसा कहना गलत नहीं है। कैसे? अभी समझाता हूँ । दोस्तों आपने भी गौर किया होगा की जब आप pine एप्पल खाते हैं तब यह आपके मुँह में लगता है और जलने जैसा महसूस होता है।

ऐसा होता है पाइनएप्पल में मौजूद एक स्पेशल एंजाइम ब्रोमेलिन के चलते जो पाइनएप्पल के अलावा किसी भी और फ्रूट में नहीं पाया जाता। इस ब्रोमेलैन की खासियत यह है की यह प्रोटीन्स को डाइजेस्ट करने में सक्षम होता है। जब हम अनानास खाते हैं तब यही ब्रोमेलिन हमारे मुँह के अंदर की नाज़ुक स्किन को डाइजेस्ट करने लगता है और हमे जलन सी महसूस होती है।

हाँ अगर आपको यह सेंसेशन बिलकुल भी पसंद नहीं लेकिन आप फिर भी पाइनएप्पल खाना चाहते हैं तो कोशिश करें की स्टेम और कोर का हिस्सा न खाये क्योंकि ब्रोमेलिन की कंसंट्रेशन पाइनएप्पल के इन हिस्सों में हाईएस्ट होती है। इसके अलावा पाइनएप्पल को पका कर भी ब्रोमेलिन को निष्क्रिय किया जा सकता है। तो क्या समझे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *