Home सामान्य ज्ञान एक पिता ऐसा भी!!

एक पिता ऐसा भी!!

हमारे समाज में आज भी जिन लड़कियों के माता या पिता नहीं होते हैं, उनकी शादी में बड़ी दिक्‍कत आती है लेकिन इस फैक्ट में मैं आपको बताऊंगा गुजरात के एक रईस हीरा व्यवसायी महेश सावनी की कहानी जो निकले हैं लड़किओं को बोझ समझने वाले हमारे इसी समाज से और करवा चुके हैं आजतक हज़ारों गरीब लड़किओं की शादी |

यह बीड़ा महेश ने तब से उठाया जब एक हादसे में उनका भाई गुज़र गया और उन्होंने अपने भाई की दो बेटिओं का कन्यादान किया | 2012 से जिन बेटियों के पिता नही हैं, ऐसी कईं लड़किओं की शादी महेश कराने लगे |

ऐसे कईं सामूहिक आयोजनों में महेश कभी 250 तो कभी 300 तक भी शदीआं करवाते हैं , और सिर्फ इनकी शाद्दी का ख़र्च ही नहीं उठाते , बल्कि हर जोड़े को 5-5 लाख रूपए का गिफ्ट भी देते हैं | यह जानकार कोई हैरत नहीं की इनका इनबॉक्स पिता दिवस के दिन फुल हो जाता होगा |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *