
एक लड़की की वजह से 42 साल तक बंद पड़ा रहा रेलवे स्टेशन!
दोस्तों, क्या आप कभी सोच सकते हैं कि कोई रेलवे स्टेशन एक लड़की की वजह से 42 साल से बंद पड़ा हो। यह सुनकर शायद आपको यह कोई मजाक लग रहा होगा लेकिन यह बिल्कुल सच है। यह रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में है जिसका नाम है बेगुनकोडोर रेलवे स्टेशन । यह रेलवे स्टेशन 1960 में खुला था। साल 1965 में बेगुनकोडोर के एक रेलवे कर्मचारी ने स्टेशन पर एक महिला का भूत देखने का दावा किया था साथ ही खवर यह भी उड़ी थी कि उसकी मौत उसी स्टेशन पर एक ट्रेन दुर्घटना में हुई थी।
असली परेशानी तो तब शुरू हुई जब कुछ दिनों बाद उस वक्त के बेगुनकोडोर के स्टेशन मास्टर और उनका परिवार रेलवे क्वार्टर में मृत अवस्था में पाया गया । इस घटना के बाद लोग स्टेशन पर आने से कतराते लगे धीरे-धीरे यहां लोगों का आना जाना बंद हो गया। यहां तक कि स्टेशन पर काम करने वाले रेलवे कर्मचारी भी डर के मारे काम नहीं कर पाते थे । 42 साल तक यह रेलवे स्टेशन बंद रहा और फिर साल 2009 में ममता बनर्जी ने रेल मंत्री रहते हुए इस स्टेशन को दोबारा खुलवाया। कितना अजीब है ना? लेकिन दोस्तों ऐसा सिर्फ हमारे देश में होता है,ऐसा सोचना आपकी गलती होगी ।
हमारा देश तो जटिलता का अनूठा संगम है जिसमें भांति भांति के प्रदेश के लोग, वेशभूषा और खान-पान शामिल है । हमें अपनी इस रंग बिरंगी विविधता पर गर्व है और इस संदेश के साथ हम फैक्टिफाइड हिंदी पर आज के इस सफर को खत्म करते हैं। बात कुछ जमी हो तो बने रहे हमारे साथ लगातार, आऊंगा फिर एक बार आपको फैक्टिफाय करने तब तक के लिए अपनी सेहत का ख्याल रखिए और खुश रहिए।