
एप्पल के एअरपॉड्स में यह एक्स्ट्रा होल्स क्यों होते हैं?
दोस्तोँ अगर आपने एप्पल के ऐरपोडस को गौर से देखा है तो आप जानते होंगे की इन ईयरफ़ोन की बॉडी पर स्टीरियो के अलावा भी कुछ एक्स्ट्रा होल्स होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की यह होल्स किस काम आते हैं?नहीं दोस्तों यह साउंड ट्रांसमिट करने के काम नहीं आते यह होल्स तो बने होते हैं एयर circulate करने के लिए।
अब आप पूछेंगे की एयर सर्कुलेशन का क्या फंदा है तो दोस्तोँ बतादूँ की इन ऐरपोडस में एक कोन और एलेक्ट्रोमग्नेट की मदद से छोटे छोटे स्पीकर्स vibrate करते हैं जिसकी वजह से ही यह इतनी अच्छी साउंड प्रोडूस करते हैं। इन वाइबरेशन्स की वजह से ऐरपोडस के अंदर एयर प्रेशर generate होता है और इसी के चलते एयर सर्कुलेशन अच्छी साउंड क्वालिटी के लिए बहुत क्रुशियल बन जाती है।
दोस्तोँ यह होल्स एक वेंट की तरह काम करते हैं जो ईयरफ़ोन के अंदर और बाहर के प्रेशर को बैलेंस करने का काम करते हैं और रिजल्ट में मिलता है एक इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस जिसके लिए आपको अपने जेब कुछ ज्यादा ही ढीली करनी पड़ती है।
जो लोग एप्पल के मुरीद नहीं है उन्हें शायद जानकार हैरानी होगी की एप्पल कंपनी के एअरपॉड्स जिन्हे ऐरपोडस कहा जाता है 12 से 25 हज़ार रूपए के बिकते हैं।