एस्ट्रोनॉट्स द्वारा पहने जाने वाले इन अलग अलग रंगों के स्पेसशूट का मतलब क्या होता
Home अन्य एस्ट्रोनॉट्स द्वारा पहने जाने वाले इन अलग अलग रंगों के स्पेसशूट का मतलब क्या होता है?
अन्य - May 3, 2021

एस्ट्रोनॉट्स द्वारा पहने जाने वाले इन अलग अलग रंगों के स्पेसशूट का मतलब क्या होता है?

एस्ट्रोनॉट्स द्वारा पहने जाने वाले इन अलग अलग रंगों के स्पेसशूट का मतलब क्या होतादोस्तो, स्पेस क्राफ्ट के लांच और लैंडिंग के दौरान एस्ट्रोनॉट्स ऑरेंज कलर का स्पेस सूट पहनते है जबकि स्पेस में वह वाइट कलर के स्पेस सुट्स में दिखते हैं। लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं की ऐसा क्यों है। बात करें अगर ऑरेंज स्पससुट की तो ये सूट सिर्फ एक स्पेसक्राफ्ट के अंदर पहना जा सकता है। ऑरेंज-कलर्ड एडवांस्ड क्रू एस्केप सूट (ऐसेस) नारंगी रंग का एस्केप सूट (एसीईएस) स्पेस शटल में टेकऑफ और धरती पर वापिस लैंडिंग के लिए काम आने वाला सूट है। ऑरेंज ऐसा ख़ास कलर है जो किसी भी बैकग्राउंड में उभार कर आता हैं और दूर से दिख जाता है खास कर लैंडिंग के बाद समुन्द्र में जब एस्ट्रोनॉट्स को ढूंढ़ना होता है तब यह सूट का नारंगी रंग उन्हें स्पॉट करने में मदद करता है।

जबकि अंतरिक्ष यात्री शटल या इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के बाहर काम करने के लिए एस्ट्रोनॉट्स सफेद रंग के सूट का इस्तेमाल करते हैं। इन सुइट्स का ये। सफेद रंग कुछ कारणों से चुना गया था। सबसे इम्पोर्टेन्ट कारणों में से एक यह है कि सफेद रंग सूरज की किरणों को रिफ्लेक्ट करता है इसीलिए सूरज के डायरेक्ट एक्सपोज़र में काम करने के बावजूद एस्ट्रोनॉट्स का सफ़ेद सूट ज्यादा गर्म नहीं होता । दूसरा कारण यह है कि सफेद रंग ब्लैक बैकग्राउंड मे साफ़ दिखाई देता है इसीलिए दूसरे एस्ट्रोनॉट्स के लिए स्पेसवॉकर्स पर नार रखना आसान रहता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *