Home सामान्य ज्ञान ऐसा इंसान जिसने पूरा का पूरा एक हवाई जहाज़ खा लिया था!!

ऐसा इंसान जिसने पूरा का पूरा एक हवाई जहाज़ खा लिया था!!

दोस्तोँ आपने दुनिया में कईं महान शक्सियतों को एक से एक अजीबोगरीब चीज़ें खाते हुए देखा सुना होगा। लेकिन क्या कभी आपने किसी ऐसे इंसान के बारे में सुना है जिसने पूरा का पूरा एक हवाई जहाज़ खा लिया हो। जी हाँ आपने बिलकुल सही सुना एक पूरा प्लेन!! लेकिन piece by piece। ये हैं फ्रेंच एंटरटेनर मिशेल लोतितो जिन्हे मोनसियर मैग्नेटोट के नाम से भी जाना जाता है।

1950 में ग्रेनोबल फ्रांस में जन्मे मिचेल जब 9 साल के थे तब से उन्हें ऐसी कईं indigestible चीज़ें खाने का शौंक चढ़ गया जिन्हे कोई आम इंसान खाने की सोच भी नहीं सकता जैसे कांच या मेटल। धीरे धीरे यह शौंक उनका पेशे में बदल गया और अपने करियर के दौरान मिचेल 18 साइकिल 7 टीवी सेट और एक एक कंप्यूटर खाने के बाद एक 9 टन का cessna 150 प्लेन भी खा गए।

हाँ उन्होंने यह प्लेन एक दिन में ही नहीं खा लिया बल्कि इसे खाने में उन्हें 1978 से 1980 तक पूरे 2 साल का वक़्त लगा। जब मिचेल को डॉक्टर्स के पास ले जाया गया तो डॉक्टर्स ने बताया की मिचेल बिलकुल सही सलामत हैं और यह कमाल है उनके मोठे और मज़बूत पाचन तंत्र का।2007 में 59 साल की उम्र में मोंसेउर मैग्नेटोट की मृत्यु प्राकर्तिक कारणों के चलते हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *