
ऐसा घर जो 360 डिग्री के एंगल पर घूमता है !!
आपने 360 डिग्री एंगल से चाकरी तो कई बार मरी होगी या लट्टू तो ज़रूर चलाया होगा ? लेकिन अगर मैं आपसे कहूं की एक ऐसा घर भी है जो 360 डिग्री के एंगल पर घूमता है तो हो सकता है आपका भी मन अपना घर गोल घुमाने का सोच लें , हाँ आपके कानो ने एकदम सही सुना दोस्तों कैलिफ़ोर्निया के San Diego में 5300 square फ़ीट में फैला ये घर अपने आप में एक अनोखी रचना है क्यूंकि इस घर को Coronado bridge , Downtown San Diego , The Ocean North से La Jolla , Mission Trails Park और Laguna Mountain की खूबसूरती निहारने के लिए बनाया गया है इतना ही नहीं इस घर के मालिक ELE JHONSON ने घर के अंदर बाकि सभी चीज़ो को 360 के एंगल से गोल घुमावदार बनाया है