Home शिक्षा ऐसा जानवर जिसका मल बेचकर किसान कमाते हैं करोड़ों रुपये।

ऐसा जानवर जिसका मल बेचकर किसान कमाते हैं करोड़ों रुपये।

दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है की इस दुनिया में ऐसे भी जानवर हैं जिनकी पॉटी भी बिकती है? जी हाँ लेकिन मैं अमेज़न पर बिकने वाले उपलों की बात नहीं कर रहा। मैं बात कर रहा हूँ उस ख़ास पॉटी की जिसे बेचकर करोड़ों रुपया कमाया जा सके। दोस्तों मोरक्को के किसान अपनी बकरियों का मल बेचकर सालाना करोडो रूपये कमाते हैं। दरअसल साउथ वेस्ट मोरक्को और अल्जीरिया के कुछ इलाकों में आर्गन नामक एक पेड़ पाया जाता है जिसके फल खाना यहाँ की बकरियां बहुत पसंद करती हैं। 

मोरक्को की बकरियां पेड़ों पर चढ़ने में भी माहिर होती है। फल खाने के बाद ये बकरियां उसका गूदा तो पचा जाती हैं लेकिन बीज को मल के साथ बाहर निकाल देती हैं। किसान इन बकरियों के मल को इकट्ठा कर उससे बीज निकाल लेते हैं और उसे भूनकर आर्गन का तेल निकालते हैं जो कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में बहुत महंगा बिकता है। इसके 1 लीटर तेल की बोतल की कीमत बाजार में लगभग 70 हजार रुपये है। हाँ कुछ इलाकों में किसान महिलायें भी आर्गन के फलों को तोड़ने का काम करती हैं लेकिन उससे पेड़ों को नुकसान पहुँचने का खतरा रहता है। इसी कारण ज्यादातर किसान पेड़ों पर बकरियों को ही चढऩे देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *