
ऐसा जीव जिसकी आवाज़ एक दो नहीं बल्कि 800 km दूर तक जाती है!!
दोस्तों, हम अपने आस पास कईं शोर मच्चाने वाले जानवर देखते हैं जैसे दिन में कौआ और रात में गल्ली के कुत्ते। इनकी आवाज़ इलाके की शांति को डिस्टर्ब कर देती है। शहर तो शहर जंगलों में हठी के चिँगार्ने की आवाज़ हो या फिर भेड़ियों के रोने की यह आवाज़ें कईं किलोमीटर तक सुनाई देती हैं। लेकिन दोस्तों इस रंग बिरंगी दुनिया में एक जीव ऐसा है जिसकी आवाज़ एक दो नहीं बल्कि 800 km दूर तक जाती है।
यह बिलकुल वैसा है जैसे आप श्रीनगर से आवाज़ दे और वो आवाज़ दिल्ली तक पहुँच जाए। श्रीनगर की वैसे तो कोई आवाज़ दिल्ली तक नहीं पहुँच पाति लेकिन जिस कमाल के जानवर की बात मैं यहाँ कर रहा हु वो है ब्लू whale।पहला तो ब्लू व्हले की आवाज़ बहुत ही डीप होती है जिसकी फ्रीक्वेंसी 14 hertz भी हो सकती है दूसरा जो यह आवाज़ करते हैं वो 180 डिबल्स तक हो सकती है जो इन्हे पृथ्वी पर मौजूद लोउडेस्ट एनिमल बनाती है।
दोस्तों साउंड वेव्स हवा के मुक़ाबले पानी में 5 गुना ज्यादा स्पीड से ट्रेवल करती है इसीलिए इनके ग्रन्ट्स हमिंग साउंड्स वगैरह से जो बाईब्रेशन्स पानी में बनती है वो हज़ारों km दूर तक ट्रेवल करती हैं। ब्लू वेल के इस कम्युनिकेशन नेटवर्क का हम इंसानो को तब पता चला जब कोल्ड वॉर के टाइम सबमरीन्स डिटेक्ट करने के लिए समुन्द्र में लिसनिंग होटपोस्ट्स बनाई गयी जिन्होंने कईं 100 km दूर से भी ब्लू व्हेल्स के सिग्नल्स को कैच किया!