Home अन्य ऐसा राजा जो हर साल करवाता था अपनी शादी एक नयी लड़की से!!
अन्य - May 13, 2021

ऐसा राजा जो हर साल करवाता था अपनी शादी एक नयी लड़की से!!

दोस्तोँ दुनिया के कईं अमीर और ऐयाश राजाओं और लीडर्स ऑफ़ स्टेट के बारें में आपने सुना होगा। लेकिन आज मैं आपको एक ऐसे राजा से मिलवाऊंगा जो हर साल हज़ारों लड़कियों में से अपने लिए एक नयी बीवी चुनता है और यह समारोह देश में भारी उत्साह के साथ मनाया जाता है। दोस्तों स्वाजीलैंड नाम का एक अफ्रीकी देश है जिस पर राज करते हैं राजा मस्वाती थे । 2018 में किंग मस्वाती ने देश की आज़ादी के 50 साल पूरा होने पर देश का नाम स्वाज़ीलैंड से बदलकर किंगडम ऑफ़ ऐस्वटीन रख दिया था। ऐस्वटीन का भी स्वाज़ी में मतलब वही है लैंड ऑफ़ दी स्वाज़ीस!!

लेकिन फैक्ट यह नहीं है, फैक्ट यह है की इस देश में हर साल अगस्त या सितंबर महीने में लुङजीनिनी नाम के एक गाँव में उम्हलांगा सेरेमनी होती है जिसमें 10000 से भी ज्यादा कुंवारी लड़कियां और बच्चियाँ शामिल होती है जो टॉपलेस राजा के सामने नाचती हैं और उसे रिझाने की कोशिश करती है। इन्हीं लड़कियों में से राजा अपनी नई रानी चूनते हैं आपको जानकार हैरानी होगी दोस्तों की इस राजा की अब तक 15 रानियाँ बन चुकी है जिनसे इसकी 30 से भी ज्यादा संताने हैं।

अगर यह आपको कुछ ज्यादा लग रहा है तो बतादूँ की इसी देश का एक राजा था किंग सबुजा सेकंड। उसकी 70 रानियाँं थी जिनसे उसे 210 बच्चे हुए। जब किंग सबुजा सेकंड की मौत हुई तब उसके 1000 से भी ज्यादा पोते पोतियां थी। यह है असली हद्द।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *