
ऐसा होटल जहाँ पूछते हैं, “आप किस देश में सोना पसंद करेंगे”?
दोस्तों आपने कई यारह के होटलों के बारे में सुना होगा जो हॉस्पिटैलिटी का स्टैंडर्ड सेट करते हैं ।लेकिन दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे होटल के बारे में बताएंगे यहां जब आप चेकइन करेंगे तो वहां का स्टाफ आप से ये पूछता है कि आप किस देश में सोना चाहते हैं !झटका लगा? दरअसल फ्रांस और स्विट्ज़रलैंड के बीच ऐसा होटल है जो इन दोनों ही देशों में पड़ता है
इस 2 स्टार होटल का नाम है होटल अर्बेज़। बिल्कुल बॉर्डर पर बने इस होटल को ऐसा बनाया गया है इसमें दोनों देशों का बराबर हिस्सा है ।1862 में फ्रांस के बीच और स्विट्ज़रलैंड के बीच लाक्योर नाम के इस गांव को दो देशों में बांट दिया गया। उसी दौरान वहां के एक business man को यह idea आया । वहां के बेड ऐसे सेट किए हुए हैं दोनों देशों में पढ़ते हैं । यह आप पर है कि आप किस साइड सोना पसंद करते हैं या आप एक देश में सोकर दूसरे देश में उठ भी सकते हैं।