
ऐसी कंपनियां जो नाम से है विदेशी पर हैं पूरी तरह से देशी!
दोस्तों, हमने आपको पिछले एपिसोड में कुछ ऐसी कंपनीज के बारे में बताया था जिन्हें ज्यादातर लोग भारतीय समझते हैं लेकिन वह है विदेशी ।आज के एपिसोड में हम आपको कुछ ऐसी भारतीय ब्रांड के बारे में बताएंगे जो नाम से तो विदेशी लगते हैं लेकिन असल में हैं पूरी तरह से इंडियन । इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है मशहूर कपड़े का ब्रांड एलेनसोली(Allen solly) दोस्तों इसे प्रमोट तो एक विदेशी ब्रांड की तरह किया जाता है लेकिन यह असल में आदित्य बिरला ग्रुप की एक कंपनी मधुरा गारमेंट्स की तरह बनाया जाता है । दूसरा पॉपुलर ब्रांड नेम है फ्लाइंग मशीन जो भारत का पहला होम ग्राउंड डेनिम ब्रांड है जिसे साल 1980 में अरविंद लाइफस्टाइल ब्रांड लिमिटेड ने लांच किया था अगला नाम है लैक्मे दोस्तों ज्यादातर लोग लैक्मे को विदेशी ब्रांड समझते हैं लेकिन आप में से कई लोग यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि यह एक इंडियन कंपनी है जिसकी पैरंट कंपनी हिंदुस्तान युनिलीवर है ।इस फैक्ट में आखिरी नाम है Hidesign का जो लेदर बैग्स और एक्सेसरीज बनाने के लिए जाने जाते हैं पांडिचेरी बेस्ट हाई डिजाइन पूरी तरह से एक इंडियन ब्रांड है और यह कई देशों में क्वालिटी लेदर प्रोडक्ट को सप्लाई करते हैं । तो दोस्तों क्या इसमें कुछ ऐसा था जो आप नहीं जानते थे ? इस चैनल पर अगर आप नए आए हैं तो हमें यूट्यूब पर सब्सक्राइब करना ना भूले।