
ऐसे मिला था ग्राम बेल को टेलीफोन का पेटेंट!
दोस्तोँ क्या आप जानते हैं की 7 मार्च 1876 को अलेक्सेंडर ग्राहम बेल्ल को टेलीफोन का अधिकारिक पेटेंट मिला था । दिलचस्प बात यह है की एलिशा ग्रे नाम की साइंटिस्ट ने भी 14 फेब्रुअरी के दिन ही जिस दिन बेल्ल ने पेटेंट की एप्लीकेशन दी थी पेटेंट के लिए अप्लाई किया था लेकिन यह पेटेंट बेल्ल को कैसे मिला इसके पीछे कईं कहानियां हैं ।जैसे एलेग्जेंडर ग्राहम बेल्ल ने रिश्वत खिला के यह पेटेंट अपने नाम किया था। खैर सच जो भी हो जो मोबाइल हमारी जेब में हैं उसके लिए शुक्रिया हम इसी इंसान को करते हैं। एलेग्जेंडर ग्राहम बेल्ल ने टेलीफोन के अलावा हीड्रोफ़ोइल मेटल डिटेक्टर और ऑडिओमेटेर जैसे कईं मशीन भी ईजाद की।