Home शिक्षा कंप्यूटर की राइटिंग भी फैल है इस लड़की की हैंडराइटिंग के सामने|

कंप्यूटर की राइटिंग भी फैल है इस लड़की की हैंडराइटिंग के सामने|

दोस्तों, एक अच्छा स्टूडेंट उसी को माना जाता है जिसकी मेमोरी पावर अच्छी होने के साथ-साथ हैंडराइटिंग भी अच्छी हो। वैसे भी आप सभी ने स्कूल में एक्सपीरियंस किया ही होगा की अच्छी हैंड राइटिंग का टीचर पर क्या इम्प्रैशन पड़ता है। बचपन में हम सभी ने अपनी हैंडराइटिंग सुधारने की बहुत कोशिश की लेकिन कुछ की सुधरी और कई तो इसके पीछे अपने टीचरस से पिटे भी। ऐसे में अगर हम आपसे कहे कि एक 7वी क्लास में पढ़ने वाली लड़की की हैंड राइटिंग कंप्यूटर फॉन्टस को भी मात दे सकती है |

तो आप शायद हमारी बातों पर यकीन न करें लेकिन यह देखिये ज़रा , यह कोई प्रिंटेड मैनुस्क्रिप्ट नहीं है बल्कि नेपाल की एक स्टूडेंट जिसका नाम प्रकृति मल्ला है की हैंडराइटिंग है।प्रकृति की हैंडराइटिंग को दुनिया में सबसे खूबसूरत हैंडराइटिंग के तौर पर चुना गया है। उसकी लिखावट देखने के बाद इस बात में फर्क करना मुश्किल हो जाता है कि क्या वाकई यह हाथों से लिखा गया है या फिर यह कंप्यूटर का कोई डिजाइनर फॉन्ट है। खैर आपका इस बारे में क्या कहना और आपमें से कितने हैंडराइटिंग के कारण टीचर से पिटे है या फिर उनके फेवरिट रहे हैं निचे कमेंट करके हम सब के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *