
कई बार रोते वक्त हमारी नाक क्यों बहने लगती है?
दोस्तोँ दुखी या मायूस होने पर आँखों से आंसू आना एक आम बात है लेकिन अगर आपने गौर किया होगा तो पाया होगा की रोते वक़्त सिर्फ हमारी आँखों से ही आंसू नहीं आते हमारी नाक भी बहने लगती है। तो क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों होता है?दरसल जब हमारे आंसू निकलते हैं तब पलकों की साइड में एक छोटा सा छेद होता है इस छिद्र के सहारे ही आंसू नासिका की ओर निकल जाते हैं जिससे नासिका से भी पानी निकलता लगता है।
यही कारण है कि लोग रोते समय नाक पोछते रहते हैं और हमे लगता है की नाक भी बह रही है।