
कब से चला आ रहा है फिल्मों में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल!?
इस फैक्ट में मैं आपको बताऊंगा की यह टेक्नोलॉजी हमारे लिए बेशक नयी हो लेकिन हॉलीवुड में इसका इस्तेमाल 1940 से होता आ रहा है।
इस टेक्नोलॉजी के इन्वेंशन का श्रेय जाता है अमेरिकन स्पेशल इफेक्ट्स आर्टिस्ट लॉरेंस बटलर को उन्होंने ही 1940 की फिल्म थीव्स को बगदाद के कुछ सीन्स के लिए इस क्रोमा का पहली बार इस्तेमाल किया था जिसके बाद तो यह हमारे ब्रदर फोरसिस्टर्स से लेकर इफेक्ट्स वाले शॉट्स की जान बन गई। आपको जानकार ख़ुशी होगी की अपने इस कंट्रीब्यूशन के लिए उन्हें अकादमी से बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स की केटेगरी में ऑस्कर भी मिला था। तो था न कुछ नया, कुछ रिफ्रेशिंग।