
कहाँ है दुनिया का सबसे ऊँचा पोस्ट ऑफिस !
दोस्तोँ हमने आपको factified के पिछले एपिसोड में दाल झील पर तैरते हुए पोस्ट ऑफिस के बारे में आपको बताया था लेकिन अगर आपको भारत का यह डांक घर सबसे ख़ास लगा तो बतादे की यह अकेला नहीं है। दुनिया का सबसे ज्यादा ऊंचाई पर स्थित पोस्ट ऑफिस भी भारत में ही है. आपको बतादूँ की हिमाचल प्रदेश की लाहौल स्पीति डिस्ट्रिक्ट में एक खूबसूरत छोटा सा गाँव है जिसका नाम है हिक्किम. यह समुन्द्र ताल से 4440 मीटर या 14567 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और यहाँ घूमने आने वालों के लिए यह एक टूरिस्ट अट्रैक्शन बन कर उभरा है।
इस सबसे ऊँचे पोस्ट ऑफिस से सैलानी अपने सगे सम्बन्धियों और रिश्तेदारों को पोस्ट कार्ड्स भेजकर उन्हे अपने वहां होने के बारें में बताते हैं।