
कहाँ है दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान?
दोस्तों यह है बादी अल सलाम या फिर अमन की घाटी । इराक में नजफ़ नामक शहर में स्थित यह दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान है । सिर्फ छह लाख लोगों की कुल आबादी के बावजूद नजफ शहर के कब्रिस्तान में कई एक से डेढ़ करोड़ शव हैं और अगर आप यह सोच रहे हैं कि लाखों की आबादी वाले इस शहर में करोडो कब्रे कहां से आएंगे। तो दोस्तों आपको बता दूं कि इस कब्रिस्तान को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है शिया कम्युनिटी के मुताबिक यह जमीन जन्नत का टुकड़ा है और इसमें दफन होने वाला इंसान अपने जीवन के अगले पड़ाव में जल्दी पहुंचता है । नतीजतन यहां दुनिया भर के शव शिया दफन करने के लिए भेजते हैं ।
दूसरा शिया परंपरा मातम और दफन में अमीर गरीब का भेदभाव नहीं करती और इसलिए यह कब्रिस्तान अमीर और गरीब हर किसी के लिए खुला है। यह बहुत ही शांत जगह है और इस कब्रिस्तान का फैलाव रोकने की फिलहाल तो कोई उम्मीद नहीं है।