
कार जो चलती है 100 सालों से ज्यादा तक।
दोस्तोँ क्या आप जानते हैं की एक टोयोटा कार को रनिंग असेंबली लाइन पर पूरा बनाने और कम्पलीट करने में सिर्फ 15 से 17 घंटे का वक़्त लगता है जिसमे कार की वेल्डिंग असेंबली पेंटिंग और इन्स्पेक्शन्स की जाती हैं लेकिन वहीँ एक शानदार रोल्स रोये कार को बनाने में 6 महीने का लम्बा वक़्त लगता है क्यूंकि इन कार्स को engineers, designers और टेक्निशंस अपने हाथों से हैंडक्राफ्ट करते हैं और इसे खरीदने वाला रईस आदमी इसमें अपने हिसाब से मॉडिफिकेशन्स भी करवा सकता है।
नहीं फैक्ट यह नहीं था फैक्ट तो यह है की जहाँ एक टोयोटा कार की एवरेज लाइफ 15 साल ही होती है वही एक रोल्स रॉयस 100 सालों तक भी बिना किसी परेशानी के शान से सड़क पर चल सकती है। सिंपल सा फंडा है दोस्तों बड़ी और बेहतर चीज़ें करना मुश्किल ज़रूर होता है लेकिन उसका रिजल्ट भी उतना ही बड़ा और बेहतर मिलता है।