
किसी इंसान पर बिजली गिरने पर क्या होता है ?
दोस्तो, क्या आप यह जानते हैं की किसी इंसान पर बिजली गिरने पर क्या होता है ? क्या आपने कभी किसी ऐसे शक़्स को देखा है जिसपर बिजली गिरी हो?अगर आप भी कईं लोगों की तरह सोचते हैं की बिजली गिरते ही इंसान झुलस जाता है और उसकी मौत हो जाती है तो आपकी जानकारी के लिए मैं बतादूँ कि जितने लोगों पर भी आज तक बिजली गिरी है उसमें से सिर्फ 10 परसेंट लोग ही मरे हैं। क्यूंकि आसमान से गिरने वाली बिजली का तापमान और करंट चाहे बहुत ज़्यादा हो लेकिन ये रहती एक सेकेंड के हज़ारवें से लेकर पांच सौवें हिस्से तक ही। ये ऐसा ही है जैसे किसी गर्म तवे को फटाफट छूकर उसमें से हाथ हटा लेना। लेकिन फिर भी आसमान से गिरने वाली बिजली अपनी ताकत के चलते बहुत ज़्यादा नुकसान पहुँच सकती है। ये शरीर के जिस हिस्से से भी गुज़रती है वहां से लेकर जिस भाग से निकली है तक स्किन में एक निशान छोड़ जाती है।
ये निशान किसी पेड़ की जड़ का ‘टैटू’ सरीखा लगता है और इन्हे ‘लिचटेनबर्ग फिगरस’ ही कहते है। साथ ही जिन दस प्रतिशत केसेज़ में बिजली गिरने के बाद इंसान नहीं बच पाता दिल का रुकना उन केसेस में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।