
कुँए गोल ही क्यों बनाए जाते हैं?
दोस्तों क्या आप जानते हैं की कुआँ गोल ही क्यों खोदा जाता है? नहीं ना अच्छा क्या आपने कभी किसी चोकोर कंक्रीट की टंकी को देखा है? नही ना इसका कारण है दोस्तों, असल में गोलाई में कंक्रीट की पकड़ मजबूत रहती है क्यूंकि हर एक हिस्से पर बराबर प्रेशर पढ़ रहा होता है जो उस स्ट्रक्चर को थामे रखता है और कुए के गोल होने की वजह से ही इसकी दीवारों की मिट्टी निचे धंसती नही है अगर कुए को चोकोर बना दिया जाए तो उसके हर एक दीवार पर ज्यादा फ़ोर्स लगेगा जिसके कारण कुए के मिट्टी के धसने चांस ज्यादा होते है कआँ को गोल बनाने की तकनिक तेल के कुए से निकल कर आई है क्योंकि जब शुरुआत में कुए से तेल निकाला जाता तो बैल ओर ऊंट का इस्तेमाल किया जाता था जो कूए के गोल गोल चक्कर लगाकर तेल बहार निकलते थे। इस वजह से कुए गोल बनाये जाते हैं।