
कूड़े के पहाड़ के Reviews में दिखा हम इंडियंस का व्यंगात्मक रूप।
दोस्तोँ दिल्ली और आसपास के इलाके में रहने वाले लोग कूड़े के पहाड़ के बारे में न जानते हों ऐसा हो ही नहीं सकता। इन लैंडफिल्स के पास का मंज़र कैसा होता है आप में से कईं लोग इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते लेकिन मैं आज आपको बताऊंगा इनके बारें में एक मज़े की बात। दोस्तों अगर आप गूगल पर ओखला लैंडफिल सर्च करते हैं तो शायद इसके reviews और रेटिंग देखकर आपका दिन बन जाए।
जी हाँ इस कूड़े के पहाड़ को लोगों ने सिर्फ 4.4 की अच्छी रेटिंग ही नहीं दी है बल्कि reviews में क्या क्या लिखा है आईये डालते हैं एक नज़र। सुमन मंडल लिखते हैं की गाडी से गुज़रते हुए इस खूबसूरत पहाड़ को देखता हूँ ऊपर पक्षी उड़ते हुए दिखते हैं और इसकी खुशबू मीलों तक आती है। एक दूसरे यूजर ने इस इंडिया की एक मस्ट विजिट साइट बता दिया। उन्होंने लिखा की यह एक इंजीनियरिंग मार्वल है दुबई पाम आयीलैंड्स की तरह इसे देखने की टिकट भी नहीं लगती और माँ बाप अपने बच्चों को दिखा सकते हैं की उन्होंने इस पहाड़ की ऊंचाई में कितना कंट्रीब्यूशन किया है।
वही कुछ यूज़र्स ने इसे सर्दिओं का fav पिकनिक स्पॉट बताया तो कुछ ने मानवता की सबसे बड़ी उपलब्धि लेकिन जो भी हो इसके reviews को देखकर एक बात तो आप जान ही जाएंगे और वह यह की भारत में व्यंग्य की कोई कमी नहीं है ।