
कैसा दिखता है दुनिया का सबसे बड़ा घर!
दोस्तों यह है एंटिला। दुनिया का सबसे महंगा और आलीशान घर जिसकी कीमत है 14 हजार करोड़ और यह घर है भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का । आपने अंबानी और उनकी रईसी से कई किस्से सुने होंगे लेकिन इस फैक्ट में बात है उनके घर की दोस्तों । एंटीला का नाम अटलांटिक महासागर में 1 mythological आईलैंड के नाम पर रखा गया है। 150 हज़ार वर्ग फुट में फैले इस घर के बारे में सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसकी कोई भी मंजिल एक ऐसी नहीं है ।
इस घर के अंदर एक हेल्थ स्पा, सलून ,50 सीटों वाला मूवी थिएटर ,योगा और डांस स्टूडियो भी है एक मंज़िल तो सिर्फ गाड़ियों की पार्किंग के लिए है जिनमें उनकी पांच करोड़ रुपए की माय बेच सहित 168 कारें एक साथ खड़ी हो सकती हैं । 600 लोग इस विशालकाय भारत और अंबानी परिवार की सर्विस में दिन-रात जुटे रहते हैं। यह एक 27 मंज़िल इमारत है लेकिन ज्यादातर मंजिलों की ऊंचाई के चलते इसकी हाइट 45 मंजिला बिल्डिंग के बराबर है । यही नहीं प्राइवेट हेलीकॉप्टर के लिए इस बिल्डिंग की छत पर तीन हेलीपैड है। एक परिवार की जरूरतों के लिए बने इस घर के बारे में आप क्या सोचते हैं हमारे साथ जरूर साझा करें।