
कैसे गूगल मैप्स पर फ़र्ज़ी ट्रैफिक दिखाकर गूगल को भी बेवकूफ बनाया जा सकता है?
ये योर ओन फैक्ट जो आज हमे भेजा है गौरव शर्मा ने गौरव बताते हैं की कैसे गूगल मैप्स पर फ़र्ज़ी ट्रैफिक दिखाकर गूगल को भी बेवकूफ बनाया जा सकता है |जी हाँ , दोस्तों मैंने जैसा की आपको पिछले एपिसोड में बताया था की गूगल मैप्स किसी रोड पर ट्रैफिक का अंदाज़ा उस इलाके में मौजूद स्मार्टफोन्स के माध्यम पर लगाता है |
इसे प्रूव किया एक जर्मन आर्टिस्ट साइमन विकृत ने जिन्होंने अपने सभी दोस्तों रिश्तेदारों के फ़ोन्स बोरो किये और एक हैंड कार्ट में ऐसे 99 फ़ोन डालकर बर्लिन की खाली सडकों पर निकल गए इन फ़ोन्स की प्रजेंस को सर्विस ने वैसा ही इन्टरप्रेट किया जैसा करने के लिए उसे प्रोग्राम किया गया है ,और वो सड़क खाली होने के बावजूद नेविगेशन में स्लो मूविंग ट्रैफिक दिखाने लगी |