
कैसे बनती है स्पाइडर सिल्क बकरी के दूध से!
दोस्तोँ मैंने आपको एक पिछले एपिसोड में गोल्डन स्पाइडर सिल्क से बनी दुनिया का इकलौती ड्रेस के बारे में बताया था और यह भी की यह कितनी अनूठी थी। वैसे भी स्पाइडर सिल्क दुनिया की सबसे नायब और रेयर मैटेरियल्स में से एक है क्यूंकि स्पाइडर्स नेचुरल कंडीशंस में ही यह सिल्क प्रोडूस करते हैं उनके टेरीटोरियल होने की वजह से बड़े फार्म्स में उनसे सिल्क फार्मिंग नहीं करवाई जा सकती।
लेकिन शायद आपको जानकार हैरानी होगी की वैज्ञानिकों ने एक ऐसी तकनीक विकसित कर ली है जिस से वह स्पाइडर सिल्क एक खास तरह से जेनेटिकली मॉडिफाइड बकरी के दूध से भी तैयार कर सकते हैं। दिखने में यह बकरी भी किसी आम बकरी जैसी ही दिखती है बस इसके genes में थोड़ा सा स्पाइडर है और इसके दूध में वह स्पाइडर सिल्क प्रोटीन जिस से यह कपडा तैयार होता है।
सोमेटिक सेल नुक्लेअर ट्रांसफर तकनीक की मदद से वैज्ञानिक स्पाइडर सिल्क जैसा ही इलास्टिक और स्ट्रांग मटेरियल तो तैयार कर ही रहे हैं साथ ही इस से बकरिओं के हेल्थ रिस्क्स में कोई बढ़ोतरी नहीं देखी गयी। दोस्तों साइंस ने इंसान के लिए क्या क्या मुमकिन बना दिया है कभी सोचकर देखेंगे तो दिमाग जाएगा।